दहेज प्रताड़ना: दहेज में बहू नहीं लाई रजाई सास ने नहीं मनाने दी सुहागरात...
दहेज प्रताड़ना: दहेज में बहू नहीं लाई रजाई सास ने नहीं मनाने दी सुहागरात...
यूपी। उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के बारांबकी (Barambaki) में दहेज प्रताड़ना का हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां शादी के बाद बहू दहेज में रजाई ससुराल नहीं लाई, तो सास ने उसकी सुहागरात ही नही मानने दिया। मामले में पीड़िता ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की है। इस मामले को बाद में परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा गया।
विवाहित युवती के मुताबिक, विदा होकर ससुराल पहुंची तो सास का व्यवहार उसको लेकर रुखा-रुखा सा नजर आ रहा था। ससुराल में पहले दिन घर की दूसरी मंजिल पर अकेली रात 10 बजे तक बैठी रही। घर के किसी ने भी चाय-पानी तक नहीं पूछा।
जब पीड़िता छत के दूसरे मंजिल से नीचे उतरकर सास के पास गई और अपना कमरा पूछा तो सास ने कमरा बताया, लेकिन कमरे में रजाई नहीं थी।
युवती ने बताया कि सास से पूछा कि कमरे में रजाई क्यों नहीं है, तो वह बोलीं कि तुम्हारी मां व भाइयों ने रजाई दहेज में नहीं दी है, इसलिए बिना रजाई के ही सो जाओ...
0 Response to "दहेज प्रताड़ना: दहेज में बहू नहीं लाई रजाई सास ने नहीं मनाने दी सुहागरात..."
Post a Comment