40 लोगों को खरोंच तक नहीं लेकिन बिजली से जान चली गयी ● balasor

  40 लोगों को खरोंच तक नहीं लेकिन बिजली से जान चली गयी ●

40 लोगों को खरोंच तक नहीं लेकिन बिजली से जान चली गयी बालासोर



 बालासोर हादसे में शवों की जांच से खुलासा, सीबीआई ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की 101 शवों की पहचान बाकी, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की जरूरत हादसे में जान गंवाने वाले 101 शव अभी भी मुर्दाघरों में पड़े हैं । उनकी शिनाख्त नहीं हुई है । इस बीच, भुवनेश्वर एम्स ने पहचान के लिए रिश्तेदारों की तलाश कर रहे लोगों के डीएनए नमूने लेने शुरू कर दिए हैं । एक अधिकारी ने बताया, अब तक 10 लोगों के नमूने लिए गए हैं । अफसरों ने कहा, एजेंसी को मामले की तह तक जाने को रेल सुरक्षा, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद पड़ सकती है । भुवनेश्वर, एजेंसी । बालासोर ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस से बरामद करीब 40 शवों पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है । राजकीय रेलवे पुलिस( जीआरपी) की टीम जांच कर रही है । सीबीआई ने भी मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी । इस बीच, तीन घायलों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है । बालासोर में जीआरपी थाने में दर्ज प्राथमिकी में संकेत दिया गया है कि दुर्घटना के बाद ओवरहेड केबल के टूटने, उनके बोगियों में फंसने से यात्रियों को करंट लगा । पुलिस उपनिरीक्षक पी. कुमार नायक ने प्राथमिकी में कहा कि कई यात्रियों की मौत तारों के संपर्क में आने से करंट लगने से हुई है । हादसे के बाद डिब्बों के पलटने से खंभे गिर पड़े जिससे ओएचई तार टूट गए । उधर, सीबीआई की टीम ने मंगलवार को पटरियों और सिग्नल रूम का निरीक्षण किया । बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तैनात अफसरों से पूछताछ की । फॉरेंसिक टीम ने सिग्नल कर्मचारियों से उपकरणों के उपयोग, काम के तरीकों का ब्योरा लिया ।

0 Response to "40 लोगों को खरोंच तक नहीं लेकिन बिजली से जान चली गयी ● balasor"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Love

Iklan Tengah Artikel 1

https://www.hindilovetips.com/search/label/Love?m=1?&max-results=8

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel